
नमस्कार, नव भारत समाचार मैं आपका स्वागत हैं आज हम बात करने वाले हैं पेपर बैग विनिर्माण व्यवसाय (Manufacturing Business) की किस तरह आप इसका यूनिट लगा कर अपने Village या घर से काम शुरू करके कैसे एक अच्छा सा रोजगार शुरू कर सकते हैं क्योंकि कई स्टेट में प्लास्टिक बैग और पैकिंग पर बैन लग गया हैं। इस लिये पेपर बैग बिजनेस काफी फायदेमंद बिजनेस होगा जो आप बहुत कम लागत में स्टार्ट कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में आपको पूरी Details के साथ बताई गई कैसे पेपर बैग की Manufacturing की जाती हैं, कहा इसकी डिमांड हैं और कितने लागत मैं इसे स्टार्ट कर सकते हैं । इसके बारे में सारी इनफ्रामेंशन आज आपको इस आर्टिकल में मिलेगी ।
पेपर बैग मेकिंग मशीन
पेपर बैग मेकिंग मशीन में आप देखे गए तो आपको एक पेपर का बड़ा सा रोल लगा दिखेगा, इसे से पेपर बैग बनाए जाएंगे । इसमें आप अपने तरीके से पेपर कटाई कर उसके जिस साइज का आपको चाहे आप उस साइज मैं कटाई कर सकते हैं । ये मशीन पेपर के अपने आप फोल्ड करके उनको आपस मैं चिपका देता हैं ।
अगर हम बात करें मशीन के साइज की तो ये मशीन स्टैंडर्ड साइज की हैं और इसे आप कही भी घर मई ये Village मई लगा के काम शुरू करके एक अच्छा सा रोजगार शुरू कर सकते हैं ।
पेपर बैग मेकिंग मशीन से आप अलग अलग साइज मई पेपर कटाई कर सकते हैं और अगर आपको पेपर बैग मई हैंडल लगाने हो तो आप इस मशीन से वो काम भी बहुत ही आराम से लगा सकते हैं ।
बिजली (Electricity)
अगर हम बात करे बिजली की तो ये मशीन सिंगल फेंज़ हैं और इस मशीन को आप अपने घर की बिजली पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
पेपर बैग मेकिंग क्षमता
इस पेपर बैग मेकिंग मशीन की स्टैंडर्ड साइज की तो इसे आप घंटे में 7000 से 7500 तक पेपर बैग बना सकते हैं । पेपर बैग के Raw मटेरियल के तो ये आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगा । ये आपको Delhi, Bangalore से मिल जाएगा ।
फायदा
पेपर बैग की स्टैंडर्ड साइज की मशीन से आप 3000 से 4000 रु तक का प्रौफिट कामा सकते हैं अगर आप अच्छे से मार्केटिंग करे तो ।
अगर आर्टिकल पसंद आये तो लाइक और शेयर जरूर करे।